रायपुर। राजधानी रायपुर में एक और हिट एंड रन का मामला सामने आया है। घटना पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र की बताई जा रही है। हादसे के बाद आरोपी कार चालक फरार हो गया है। मृतक की शिनाख्त बूढापारा निवासी मनोज पंसारी के रूप में हुई है।
पुरानी बस्ती पुलिस के अनुसार मृतक मनोज पंसारी गुरुवार की सुबह घर से बाहर निकला था। वो पुरानी बस्ती थाना के सामने पहुंचा था, इस दौरान पीछे से आ रही कार उसे टक्कर मार दी। हादसे में मनोज सिर के बल गिरा और खून ज्यादा बहने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी कार चालक की पहचान करने के लिए आस-पास के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस ने जल्द आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दिया है।