अंबिकापुर: जिले में होली के दिन दो लोगों की मौत ब्रेन हेमरेज से हो गई. इसके पीछे का कारण जब आप जानेंगे तो आप सोच में पड़ सकते है. गुलाल से खेलना कितना खतरनाक हो सकता है. इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते.
होली के दिन 17 साल की लड़की और 42 साल के युवक को बेहोशी की कंडीशन में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. दोनों को ब्रेन हेमरेज हुआ था. लेकिन जब इसके पीछे का सच डॉक्टर्स को पता चला तों उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई. ये हुआ कि दोनों अलग-अलग मामले में सांस नली से गुलाल ब्रेन तक पहुचने की आशंका जाहिर की जा रही है और दोनों ही मामलों में ब्रेन में क्लॉटिंग भी पाए गए।
डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे मामले पहली बार आएं हैं..ऐसे में स्वास्थ्य विभाग इस मामले की गहनता से जांच भी कर रहा है.. और पोस्टमर्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चलेगा।