बासकी ठाकुर@जगदलपुर। (Jagdalpur) बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा के मार्गदर्शन में आरटीओ और ट्रैफिक की संयुक्त कार्यवाही की गई ।
जिसमें मुख्यतः हेलमेट न पहनने वाले, तीन सवारी चलने वाले और आवश्यक कागजात ना रखने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
(Jagdalpur) कार्यवाही के साथ-साथ लोगों को समझाइश दीगई। (Jagdalpur) वह सुरक्षात्मक उपायों को एवं आवश्यक डॉक्यूमेंट को मार्ग पर यातायात करते समय स्वयं के पास अवश्य रखें ।
यातायात उप पुलिस अधीक्षक पंकज ठाकुर ने बताया की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी । लोगों को हेलमेट पहने की आवश्यकताओं को समझाया इससे जीवन की सुरक्षा होती है।
Dhamtari प्रवास पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पुलिस और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से की चर्चा
इसे अवश्य पहने आवश्यक कागजात सदैव स्वयं के पास रखें जिन लोगों ने हेलमेट पहने हैं और आवश्यक कागजात रखे हैं उन्हें जाने दिया गया और जिनके पास इनकी कमी पाई गई उन्हें सख्त निर्देश एवं चलानी कार्यवाही की गई ।
तीन सवारी , बिना नंबर प्लेट और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की गई । इस चलानी कार्यवाही में कुल 35 प्रकरणों पर चलानी कार्यवाही की गई। एवं यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ।