हर महीने की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत रखा जाता है. एक महीने में दो बार प्रदोष व्रत किया जाता है. प्रदोष व्रत में भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना का विधान है. धार्मिक मान्यता है कि प्रदोष व्रत रखने से शिवजी भक्त की हर मनोकामना पूरी करते हैं. मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर गुरु प्रदोष व्रत रखा जाएगा, जो कि आज यानी 28 नवंबर 2024 को है. त्रयोदशी तिथि के दौरान प्रदोष काल में शिवजी की पूजा की जाती है. ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति भगवान शिव का व्रत और जलाभिषेक करता है, भगवान उसकी हर मनचाही इच्छा अवश्य पूरी होती है.
अगर आप भी जीवन में किसी परेशानी या बाधा से जूझ रहे हैं, तो प्रदोष व्रत पर शिवजी की पूजा करें और व्रत संकल्प करने के साथ ही कुछ उपाय भी कर सकते हैं. इन उपायों को करने से महादेव आपके जीवन में आने वाले सभी संकटों को दूर कर देंगे और आपको विशेष फलों की प्राप्ति होगी.
कारोबार में मुनाफे के लिए
अगर आपको लगातार कारोबार में घाटा हो रहा है और मेहनत करने के बाद भी तरक्की नहीं मिल रही है, तो गुरु प्रदोष के दिन व्रत का संकल्प लें और शाम के समय रंगोली वाले पांच अलग-अलग रंग लेकर शिव मंदिर में रंगोली बनाएं. ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा बनी रहेगी, जिससे आपके व्यापार में दिन दोगुनी बढ़ोतरी होगी.
प्रदोष व्रत पर करें इस मंत्र का जाप
अगर आप जीवन में विरोधियों से परेशान हैं और हर समय डर बना रहता है, तो गुरु प्रदोष के दिन शमी के पत्ते लेकर साफ पानी से धो लें. इसके बाद शमी के पत्तों को शिवलिंग पर चढ़ाएं. साथ ही ‘ऊँ नमः शिवाय’ मंत्र का 11 बार जाप करें. मान्यता है कि ऐसा करने से जल्द ही आपको विरोधियों से छुटकारा मिल जाएगा.
मिलेगा निरोगी काया का आशीर्वाद
अगर आपकी सेहत जल्दी जल्दी खराब होती रहती है और बार बार सेहत संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो गुरु प्रदोष पर शिव मंदिर में जाकर शिवजी शिव को सूखा नारियल चढ़ाएं. साथ ही अच्छी सेहत की कामना करते हुए भगवान शिव से अर्जी लगाएं. ऐसा करने से आपकी सेहत में तेजी से सुधार आएगा और आपको जल्द ही निरोगी काया का आशीर्वाद मिलेगा.
वैवाहिक जीवन में आएगी मिठास
अगर आपको अपने वैवाहिक जीवन में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ रहा है, तो गुरु प्रदोष पर भगवान शिव का व्रत करें और दही में शहद मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. इसके बाद भगवान शिव को दही में शहद मिलाकर भोग भी लगाएं. ऐसा करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है और पति पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है. साथ ही धन संपत्ति में भी वृद्धि होती है.