MP में गधों को खिलाए गुलाब जामुन, अनोखी मान्यता देख हर कोई हैरान

मंदसौर। मध्य प्रदेश में जहां भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात है… वहीं एमपी के मंदसौर में गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए…मानसून आने के बावजूद भी यहां अच्छी बारिश नहीं हो रही थी… इसलिए अच्छी बारिश की कामना के लिए गधों से नमक की बुआई कराई गई और हल चलवाया गया… अब जब मान्यता पूर्ण हुई तो गधों को गुलाब जामुन खिलाया गया… बताया जा रहा है कि पिछले साल भी बारिश नहीं हुई थी… तब भी इसी तरह मान्यता का पालन किया गया और फिर गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए थे…

मानसून के बावजूद बारिश के लिए तरस रहे थे मंदसौरवासी

मानसून के बाद भी बारिश के लिए तरस रहे मंदसौर वासियों ने अच्छी बारिश की कामना लेकर महू-नीमच रोड पर स्थित श्मशान घाट में गधों से हल चलवाया गया था। पार्षद प्रतिनिधि शैलेंद्र गोस्वामी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्होंने गधों के ऊपर बैठकर श्मशान में ही सवारी भी निकाली थी। इसके बाद श्मशान में नमक और उड़द की बुआई की गई थी। उनका कहना है कि अगर अब मंदसौर में अच्छी बारिश होती है, तो गधों को गुलाब जामुन खिलाए जाएंगे। अब मंदसौर और आस-पास के इलाकों में झमाझम बारिश शुरू होने के बाद गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए हैं।

Exit mobile version