GST टीम ने रायपुर में 68.04 करोड़ रुपए की कर चोरी का किया खुलासा, 7 थानों में अलग-अलग मामला दर्ज

रायपुर। राजधानी में जीएसटी चोरी करने का बड़ा मामला सामने आया है। केंद्रीय माल एवं सेवा कर GST टीम ने रायपुर में 68.04 करोड़ रुपए की कर चोरी का खुलासा किया है। इस मामले में 7 थानों में अलग-अलग मामला दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी फॉर्म की वास्तविक आपूर्ति किए बिना इनकम टैक्स के डेट ले रहे थे । फिलहाल इस मामले पर फर्जी आईटीसी रैकेट को संचालित करने वाले की पहचान की जा रही है। जिसके बाद जीएसटी विभाग की ओर से कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

कानून के अनुसार होगी सख्त कार्रवाई

अधिकारियों ने बताया ये फर्जी फर्म हैं और छत्तीसगढ़ के भीतर और बाहर कई करदाताओं को माल की वास्तविक आपूर्ति किए बिना इनपुट टैक्स क्रेडिट प्राप्त करने और पास करने में लगी हुई थीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट रैकेट को संचालित करने वाले व्यक्तियों की जल्द ही पहचान कर ली जाएगी। ऐसे लोगों पर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version