भाजपा नेता के ठिकानों पर पड़ा जीएसटी का छापा

नितिन@रायगढ़। शहर के बड़े कारोबारी और उद्योगपति भाजपा नेता सुनील रामदास के ठिकानों पर पड़ी GST की रेड पड़ी हैं। सुबह ही उनके चांदनी चौक स्थित कार्यालय में जीएसटी की छापेमार कार्यवाही की गई हैं। करीबन 9 से 10 जीएसटी के अधिकारी मौके पर पहूंचे।

Exit mobile version