व्यापारियों को मिली बड़ी राहत, सीएम विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी की पहल
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई से जीएसटी भुगतान की सुविधा शुरू कर दी गई है। राज्य जीएसटी और कोष लेखा विभाग ने संयुक्त रूप से इस सुविधा को लागू किया है। यह कदम राज्य के व्यवसायियों और करदाताओं के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, जो लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे।
अब तक जीएसटी भुगतान केवल नेट बैंकिंग या ओवर द काउंटर (OTC) माध्यम से संभव था, जिससे छोटे व्यापारियों को तकनीकी दिक्कतें होती थीं। कई बार बैंक पोर्टल से जुड़े न होने या सर्वर डाउन रहने से भुगतान असफल हो जाता था। इस नई व्यवस्था से अब जीएसटी भुगतान तेज़, सरल और पारदर्शी तरीके से किया जा सकेगा।
वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि यह सुविधा करदाताओं को “डिजिटल, सुरक्षित और उपयोगकर्ता अनुकूल” अनुभव प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि यह पहल राज्य सरकार के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और डिजिटल गवर्नेंस को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि “सरकार का लक्ष्य प्रत्येक व्यापारी और नागरिक के लिए शासन की प्रक्रियाओं को सरल, सुलभ और पारदर्शी बनाना है। डिजिटल भुगतान की यह व्यवस्था व्यापार जगत में भरोसे और पारदर्शिता को बढ़ाएगी।”
अब करदाता www.gst.gov.in पर लॉगिन कर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई से टैक्स का भुगतान कर सकेंगे। यह पहल छत्तीसगढ़ को डिजिटल टैक्स प्रशासन में अग्रणी राज्यों की श्रेणी में स्थापित करेगी।
