जीआरपी पुलिस की बडी कार्यवाही, समता एक्सप्रेस की एसी बोगी में सफर कर रहे 6 तस्करों को जीआरपी ने दबोचा, 1 क्विंटल गांजा जब्त

रायपुर। जीआरपी पुलिस की ने बडी कार्यवाही की है। समता एक्सप्रेस की एसी बोगी में सफर कर रहे 6 तस्करों को जीआरपी ने दबोचा है। 6 तस्करों से करीब 1 क्विंटल गांजा जब्त किया गया है। समता एक्सप्रेस की बी 1 बोगी में उड़ीसा के रायगढ़ा से गांजा रायपुर लेकर आ रहे थे। तस्कर 1 रायपुर ,4 उड़ीसा और 1 यूपी का रहने वाला है। जब्त गांजे की कीमत करीब 10 लाख 84 हजार रुपए है।

आरोपियों का नाम

प्रवीण सिंह मंदिर हसौद रायपुर

अक्षय पाल, रायगढ़ा उड़ीसा

रवि बीड़िकर रायगढ़ा उड़ीसा

बिज्जू पालका,रायगढ़ा उड़ीसा

चिन्नू श्रीराम, रायगढ़ा उड़ीसा

प्रीतम रायदास,बांदा,यूपी

Exit mobile version