धरसीवां। खमतराई थाना क्षेत्र के भनपुरी पेट्रोल पंप पर एक किराना व्यापारी के साथ लगभग तीन लाख रुपये की ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़ित व्यापारी अमित जैन पिछले तीन दिनों से लगातार थाने के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक पुलिस ने FIR तक दर्ज नहीं की है, जिससे स्थानीय व्यापारियों में भी नाराजगी देखी जा रही है।
अमित जैन के अनुसार उन्हें जगदंबा रईस मिल की उधारी रकम जमा करनी थी। शुक्रवार को उनके मुंशी सोनी का कॉल आया, जिसमें भनपुरी स्थित दम्मानी पेट्रोल पंप पर पैसे देने को कहा गया। तय समय पर पहुंचने पर एक स्कूटी सवार व्यक्ति मिला, जिसका हुलिया और आवाज मुंशी जैसी ही थी।
चेहरे पर रुमाल बांधे उस व्यक्ति ने उनसे 2 लाख 86 हजार रुपये ले लिए। बाद में जब अमित ने असली मुंशी को फोन कर पैसे गिनने की बात कही, तो उसने जवाब दिया “मैं तो लेने आया ही नहीं।” तब जाकर ठगी का पता चला। व्यापारी तुरंत पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज भी देखे, लेकिन फिर भी FIR दर्ज नहीं की। पीड़ित व्यापारी और स्थानीय व्यवसायी पुलिस की इस उदासीनता पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि देर से कार्रवाई अपराधियों को बढ़ावा देती है। अब देखना यह है कि पुलिस कब FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज करती है।
