बारिश की पानी में भीगा हरा सोना, ठेकेदारों को हुआ भारी नुकसान

कमलेश हिरा@कांकेर। बीते बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। कई लोगों के लिए यह राहत की बारिश रही तो किसी के लिए बारिश आफत साबित हुआ। बारिश ने तेंदुपत्ता संग्राहकों को निराश किया हैं। संग्राहकों के साथ साथ ठेकेदारों को भी भारी नुकसान हुआ है। बारिश के कारण टारगेट पूरा नहीं हो पाया है। क्यूंकि बारिश के पहले 1 और दो दिन ही तेंदूपत्ता की तोड़ाई हुई हैं। बारिश के पानी में हरा सोना भीगकर खराब हो गया है।

Exit mobile version