Stock Market में शानदार तेजी, सेंसेक्स ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 70000 के पार

नई दिल्ली:  आज शेयर बाजार में मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. सेंसेक्स  आज 69,925.63 के लेवल पर खुला. लेकिन कुछ समय बाद 9:30 बजे यह 200 अंकों से अधिक की तेजी के साथ 70,000 के आंकड़े के पार पहुंच गया. इसके साथ ही सेंसेक्स (Sensex Today) ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. सेंसेक्स पहली बार 70000 के पार पहुंचा है. यह सेंसक्स का ऑल टाइम हाई लेवल है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) शुरुआती कोराबार में 0.054% की तेजी के साथ 20,980.80 पर कारेबार कर रहा था. इसके कुछ समय बाद यह 21000 के लेवल को पार कर गया. 

आज  शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) के 20 शेयर लाभ में रहे, जबकि 10 में गिरावट आई. एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) के 27 शेयर में तेजी आई जबकि 22 शेयर में गिरावट दर्ज की गई.

सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर सेंसक्स 122.67 अंकों (0.18%) की तेजी के साथ पर और निफ्टी 32.35 अंकों (0.15%) की तेजी के साथ 21,001.75 केे स्तर पर पहुंचकर कारोबार कर था. घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की बढ़त के साथ 83.37 पर पहुंच गया

निफ्टी की कंपनियों में एसबीआई , ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और कोल इंडिया प्रमुख रूप से लाभ कमान वाले शेयरों में शामिल रहे जबकि मारुति सुजुकी, सिप्ला, डॉ. रेड्डीज लैब्स और एशियन पेंट्स के नुकसान के साथ कारोबार करते नजर आए. 

Exit mobile version