सेंट्रल जीएसटी में तबादला गोयल दिल्ली, मोहंती भोपाल, बोरकर रायपुर में सम्हालेंगे कमान

भोपाल। सेंट्रल जीएसटी के भोपाल ज़ोन के प्रधान मुख्य आयुक्त चंद्र प्रकाश गोयल का तबादला अब डीजी जीएसटी (नई दिल्ली) के पद पर हो गया है। उनके स्थान पर हाल ही में पदोन्नत 1992 के भारतीय राजस्व अधिकारी श्री मानस रंजन मोहंती को मुख्य आयुक्त, भोपाल के रूप में नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा, मो. अबु सामा, आयुक्त के सेवानिवृत्त होने के बाद से रिक्त रहे सेंट्रल जीएसटी, रायपुर के प्रधान आयुक्त के पद पर 1994 के भारतीय राजस्व अधिकारी श्री पराग चकोर बोरकर की नियुक्ति हुई है। श्री बोरकर पहले डीजी विजिलेंस कार्यालय, अहमदाबाद में पदस्थ थे। इसके साथ ही, 2014 के भारतीय राजस्व अधिकारी श्री विजय अग्रवाल को संयुक्त आयुक्त के पद पर डीजीजीआई, रायपुर में नियुक्त किया गया है। वहीं, 2021 के भारतीय राजस्व अधिकारी श्री दीपांशु गीड, सहायक आयुक्त को डीआरआई, रायपुर का प्रभारी बनाया गया है।

Exit mobile version