राज्यपाल जानकारी दे वह स्टेज अब पूरा हो गया, राजभवन से भेजे गए सवाल पर मुख्यमंत्री का बयान, बोले -अब बिल पारित, इसे डिले करने का कोई औचित्य नहीं

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा में काफी ढिलाई बरती गई। खासकर जब दिल्ली में यात्रा प्रवेश की तो दिल्ली में अफरा-तफरी का माहौल था। दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अधीन है। वहां सुरक्षा नहीं दे पाए तो बड़े दुर्भाग्य की बात है ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेमेतरा रवाना होने से पहले रायपुर हेलीपैड में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राजभवन से भेजे गए सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि संविधान की व्यवस्था है। जिसके माध्यम से राजभवन से सवाल पूछे जा रहे हैं। 166 के ख में उल्लेख है की राज्यपाल जानकारी दे वह स्टेज अब पूरा हो गया है। विधानसभा में पारित होने के बाद बिल राजभवन में जाता है। इसमें तीन स्टेज है या तो वो विधानसभा को लौटा दे, या राष्ट्रपति को भेज दे या आरक्षित रख लें। यह प्रापर्टी विधानसभा की है और अब बिल भी पारित हो गया है, तो इसे डिले करने का कोई औचित्य नहीं है।

मख्यमंत्री ने आगे कहा कि एकात्म परिसर से जो 10 सवाल आए है मैने उसका भी जवाब दे दिया है. प्रदेश के हितों को ध्यान रखते हुएं मैने उत्तर दे दिया है, लेकिन केवल राज्यपाल की हठधर्मिता सामने आ रही है। जो बात राज्य सरकार और राजभवन के बीच है उसे प्रेस रिलीज के माध्यम से सामने ला रहे हैं।

मख्यमंत्री ने राज्यपाल से दुबारा अपील की है कि राज्यपाल हस्ताक्षर करें. मख्यमंत्री ने कहा कि यह हठधर्मिता ठीक नहीं है, उन्हें अपनी हठ धर्मिता छोड़नी चाहिए।

राज्यपाल के स्टैंड पर कहा कि जबरदस्ती शांत प्रदेश को प्रदर्शन की ओर लेकर जा रही है। मख्यमंत्री ने बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा विरोध में क्यों अड़ गई है। बृजमोहन अग्रवाल ने आखिरकार राज्यपाल को हस्ताक्षर करने के लिए क्यों नही कुछ कहा। ताकि कई भर्ती प्रक्रिया जो रुकी हुई है वो पुनः शुरू हो पाए।

बिजली बिल में वृद्धि को लेकर भाजपा के द्वारा लगाए गए आरोप के बयान पर उन्होंने कहा कि बिजली बिल में वृद्धि VCA के रूप में हुई है। मख्यमंत्री ने बताया बिजली तीन जगहों से खरीदी जाती है। एक भारत सरकार दूसरा एनटीपीसी से और तीसरा बाजार से।

अभी एनटीपीसी ने अपना रेट बढ़ा दिया है क्युकी ईंधन की कीमतें बढ़ी है। कोयला और डीजल दोनों ही ईंधन है जिसके रेट में वृद्धि होने की वजह से बिजली बिल में वृद्धि हुई है। विदेशी कोयले में के रेट में भी लागतार वृद्धि हुई है। मख्यमंत्री ने पूरे मामले पर भारत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। ट्रेनों को बंद किए जाने का भी आरोप सीएम ने लगाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वृद्धि से प्रदेश के लोगों को लगातार दोहरीमार पड़ रही है।

Exit mobile version