सरकार देगी 3 लाख नौकरियां; डिजिटल यूनिवर्सिटी, राष्ट्रीय रक्षा विवि खुलेंगे

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण की शुरुआत एक कविता से की। उन्होंने कहा, “यही जुनून, यही एक ख्वाब मेरा है, वहां चिराग जला दूं जहां अंधेरा है…जनता व जनप्रतिनिधियों की बेशुमार फरमाइशें हैं, कर सकें हम सब पूरी, ये हमारी कोशिशें हैं।

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा- हमने 2025-26 का बजट जीरो वेस्ट बजटिंग प्रक्रिया से तय किया है। सरकार का लक्ष्य है विकसित मध्यप्रदेश। इसका अर्थ है कि जनता का जीवन खुशहाल हो। महिलाओं का आत्मगौरव मिले।

बजट भाषण की प्रमुख बातें 

कांग्रेस विधायक की बहस

 वहीं, टिमरनी से कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह विधानसभा में गेहूं के गट्ठे के साथ पहुंचे। उन्होंने कहा कि चुनावों में 2700 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं समर्थन मूल्य का वादा किया गया था, लेकिन सरकार इसे नहीं दे रही है। इसके बाद उनकी मार्शल के साथ बहस हो गई।

बजट वृद्धि 

Exit mobile version