दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदिनी टाउनशिप में दो सरकारी शिक्षकों के बीच पुराने विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया। एक शिक्षक ने आपसी मनमुटाव के चलते अपने पड़ोसी के घर के बाहर खड़ी कार और बाइक में आग लगा दी।
आरोपी टीचर राजेश कुमार मरकाम ने अपनी ही बाइक से पेट्रोल निकालकर कैन में भरा और अपने साथी उमेश पाटील के साथ मिलकर 27 जून की रात पड़ोसी रामेश्वर कुमार विश्वकर्मा के घर पहुंचा। वहां दोनों ने वाहन में पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
गनीमत रही कि समय रहते पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया और घर में मौजूद चार सदस्य सुरक्षित बच गए। हालांकि, कार और बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गए। घटना की शिकायत रामेश्वर ने अगले दिन नंदिनी थाने में दर्ज कराई।
जांच में पुलिस को मोहल्ले के लोगों से मिले संदेशों और वीडियो फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों पर शक हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर राजेश और उमेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि वे रामेश्वर से आपसी विवाद के चलते उसे परिवार समेत नुकसान पहुंचाना चाहते थे।
पुलिस ने दोनों को 24 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ, जिसमें मोहल्ले वाले आग बुझाते नजर आ रहे हैं। इस वारदात से इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है।