रायपुर। कवर्धा की घटना पर को लेकर नारायण चंदेल ने कहा कि गोंडवाना समाज अपना कार्यक्रम कर रहे थे। कुछ लोगों ने उन पर हमला किया। हालत बहुत खराब है कल भी घटना घटी छत्तीसगढ़ की सरकार का कानून व्यवस्था पर पकड़ मजबूत नहीं है। कवर्धा में तीन- तीन घटना हो जाती है सरकार आदिवासीयों की बात करती है लेकिन प्रशासन का राजनीतिकरण और राजनीतिकरण का अपराधीकरण हो गया है।
सरकार आदिवासियों की बात करती है,मगर प्रशासन का राजनीतिकरण और राजनीतिकरण का अपराधीकरण हो चुका : नेता प्रतिपक्ष
