सरकार ने की  प्रशासनिक सर्जरी, 13 अफसरों को सचिव ने दी नई जिम्मेदारी

रायपुर। राज्य शासन ने गुरुवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए कई IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इस आदेश में सचिव, आयुक्त, संचालक और प्रबंध संचालक स्तर के पद शामिल हैं। 

सबसे बड़ा बदलाव  IAS शिखा राजपूत तिवारी (IAS 2008) के मामले में हुआ है। उन्हें आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा से स्थानांतरित करते हुए सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग का दायित्व सौंपा गया है। उनके कार्यभार ग्रहण करते ही निर्वाचन आयोग के सचिव पद को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिसमय वेतनमान के समकक्ष घोषित किया गया है।

वहीं डॉ. प्रियंका शुक्ला (IAS 2009) को स्वास्थ्य विभाग से स्थानांतरित करते हुए आयुक्त, समग्र शिक्षा बनाया गया है और साथ ही उन्हें पाठ्यपुस्तक निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनके पद को भी प्रवर श्रेणी वेतनमान के समकक्ष घोषित किया गया है।

किरण कौशल (IAS 2009) को प्रबंध संचालक, मार्कफेड से स्थानांतरित कर मंत्रालय में सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है। महत्वपूर्ण बदलावों में पदुम सिंह एल्मा (IAS 2010) को MD, CSMCL (छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड) पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही बेवरेजेस कॉर्पोरेशन का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनके कार्यभार ग्रहण करते ही इस पद को भी प्रवर श्रेणी वेतनमान के समकक्ष घोषित किया गया है। वहीं 2011 बैच के IAS संजीव कुमार झा को संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं बनाया गया है और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 

2012 बैच के IAS जितेन्द्र कुमार शुक्ला को मार्कफेड का एमडी बनाया गया है। वहीं रितेश अग्रवाल (IAS 2012) को आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके अलावा इफ्फत आरा, संतन देवी जांगड़े, सुखनाथ अहिरवार, डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, रीता यादव और लोकेश कुमार जैसे अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।  

पढ़े किसे कहां मिली क्या जिम्मेदारी

शिखा राजपूतसचिव, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग
प्रियंका शुक्लाआयुक्त समग्र शिक्षा, प्रबंधन संचालक पाठ्य पुस्तक निगम
किरण कौशलसचिव मंत्रालय
पदुम सिंह एल्माप्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ बेवरेज कार्पोरेशन
संजीव कुमार झाप्रबंध संचालक, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वस्थ्य मिशन
जितेंद्र कुमार शुक्लाप्रबंध संचालक, मार्कफेड
रितेश कुमार अग्रवालसंचालक छग मेडिकल कार्पोरेशन, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा
इफ्फत आराविशेष सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम 
संतन देवी जांगड़े संयुक्त सचिव स्वास्थ्य एवं कल्याण,  संचालक आयुष
सुखनाथ अहिरवारसंयुक्त सचिव खेल एवं युवा कल्याण 
रेणुका श्रीवास्तवउप सचिव महला एवं बाल विकास विभाग, संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग
रीता यादवप्रबंणन संचालक, छग खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड
लोकेश कुमारसंचालक उद्यानिकी
Exit mobile version