बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। (Gourela Pendra Marwahi) जिले से मध्यप्रदेश को जाने वाले मार्ग में आबकारी विभाग का अनोखा कारनामा सामने आया है। दरअसल मध्यप्रदेश से होने वाली शराब तस्करी को रोकने के लिये सभी मार्गों में आबकारी विभाग के द्वारा तैनाती की गई है। धनौली के रास्ते अमरकंटक को जाने वाले मार्ग में आबकारी विभाग ने बैरियर लगाया है पर यहां आबकारी विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी तैनात नहीं है। (Gourela Pendra Marwahi) पास के ही गांव के दो युवकों को इसका प्रभार देकर बाकी के अधिकारी और कर्मचारी नदारद है.
(Gourela Pendra Marwahi) ये दोनों युवक बकायदा किसी पुलिसकर्मी के जैसे यहां से गुजरने वाले वाहनों को रोक रहे हैं और तो और इनके पास आबकारी विभाग के शासकीय दस्तावेज और रसीदबुक तक दिखाई दे रही है। विभाग की जगह गांव के दो युवकों को बिना कार्ड और पहचानपत्र के तैनात कर शराब तस्करी को रोकने की इस कवायद को अब संदेह की नजर से देखा जा रहा है।
अंतरराज्यीय वहीं साल 2020 से इस बैरियर को लगाया गया है यहां अब तक एक भी तस्करी नहीं पकड़ी गयी है। युवकों ने बताया कि आबकारी पुलिस ने उनको यहां बैठाया है और उनके कहने पर ही जांच कर रहे हैं.