दिल को झकझोर कर रख देने वाली तस्वीर, आर्थिक तंगी बनी मजबूरी, 10 किलोमीटर तक शव को खाट में रखकर पैदल चले परिजन, फिर मिली मदद

दंतेवाड़ा। जिले से एक तस्वीर सामने आई हैं, जो दिल को झकझोर कर रख देगी। एक परिवार को बुजुर्ग महिला के शव को खाट के सहारे पैदल गांव तक ले जाने को मजबूर कर दिया। खाट में शव लेकर परिवार 10 किलोमीटर पैदल चले. जबकि उनके घर की दूरी 25 किमी की थी. इसी बीच पुलिस ने शव को गांव तक पहुंचाने में मदद की. फिर वाहन की व्यवस्था कर शव को गांव भेजा गया.यह मामला जिले के कुआकोंडा ब्लॉक का है।

वाहन के पैसे नहीं थे

परिवार के सदस्यों के मुताबिक उनके पास वाहन के पैसे नहीं थे। यह भी नहीं मालूम था कि अस्पताल से शव वाहन का बंदोबस्त हो जाएगा। इसी वजह से पैदल सफर तय करने का निर्णय लिया। लेकिन, इसी बीच कुआकोंडा थाना के जवानों की नजर इन पर पड़ी। जिसके बाद थाना प्रभारी चंदन कुमार भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने तुरंत पिकअप वाहन का बंदोबस्त किया और शव को टिकनपाल गांव पहुंचाया।

Exit mobile version