दुनियाभर में अचानक डाउन हुआ गूगल, यूजर्स को सर्च और मैप इस्तेमाल करने में आ रही दिक्कत

नई दिल्ली। अगर आप के पास स्मार्टफोन है और आप इंटरनेट चलाते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। बुधवार की रात गूगल अचानक डाउन हो गया है। गूगल के डाउन होते ही लोगों को इंटरनेट एक्सेस करने में प्रॉब्लम होने लगी। गूगल डाउन होने का असर गूगल की सभी सर्विसेज में देखने को मिला। गूगल डाउन होते ही क्रोम में कुछ भी सर्च करने और गूगल मैप में रास्ता तलाशने में यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। 

गूगल डाउन होने के बाद कई सारे यूजर्स ने सोशल मीडिया पर भी इसकी शिकायत दर्ज कराई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और दूसरे वेबसाइट्स के आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर ने भी गूगल डाउन होने की पुष्टि की। 

Exit mobile version