जिले में पुल से नदी में गिरी कार का हादसा लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे कि एक और ऐसा ही हादसा हो गया. पुलिस के मुताबिक गूगल मैप से चल रही तेज रफ्तार एक कार नहर में गिर गई. लेकिन इस बार गनीमत रही कि नहर में पानी नहीं था और कार में सवार बच गए. मामला यूपी के बरेली का है।
पुलिस के अनुसार, कार सवार गूगल मैप के सहारे चल रहे थे और कटी हुई नहर का रास्ता गूगल ने सही दिखा दिया. जिसके चलते कार नहर में गिर गई. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को बाहर निकलवा कर तीनों कार सवारों का मेडिकल चेकअप करवारकर उन्हें घर वापस भेज दिया है.