रायपुर। छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। Google और Microsoft जैसी दिग्गज टेक कंपनियां अब प्रदेश में आकर प्लेसमेंट देने जा रही हैं। यह संभवतः पहली बार है जब इन कंपनियों का सीधा जुड़ाव छत्तीसगढ़ के किसी संस्थान से होगा। IBM और deltaX ने भी यहां के टेक्नोक्रेट्स को नौकरी देने का फैसला लिया है।
ये सभी कंपनियां रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी भिलाई पहुंचेंगी। इसके लिए यूनिवर्सिटी और कंपनियों के बीच एमओयू साइन किए गए हैं। कंपनियां पहले छात्रों को ट्रेनिंग देंगी, फिर एचआर अधिकारी सीधे कैंपस में आकर उनकी क्षमताओं की जांच करेंगे।
रूंगटा यूनिवर्सिटी की प्लेसमेंट सेल ने इस वर्ष 48 नई कंपनियों से समझौते किए हैं, जिनमें SAP, Efigo, Kouro Health, Nobody Technologies, NACTech, Rinex Technology जैसी कंपनियां शामिल हैं। पहले से मौजूद 193 कंपनियों के साथ मिलाकर अब कुल 211 कंपनियों का प्लेसमेंट सपोर्ट यूनिवर्सिटी को मिलेगा।
TCS ने दिया प्रायोरिटी सेंटर का दर्जा
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने रूंगटा यूनिवर्सिटी को प्रीमियम इंस्टीट्यूट घोषित करते हुए प्रायोरिटी सेंटर का दर्जा दिया है। मध्य भारत के चुनिंदा कॉलेजों में से रूंगटा को यह सम्मान मिला है।
38 लाख का पैकेज और रिकॉर्ड प्लेसमेंट
हाल ही में हुए कैंपस ड्राइव में 2340 छात्रों का चयन देश-विदेश की कंपनियों में हुआ है। तीन छात्रों को SAP Labs में 38 लाख रुपए सालाना का पैकेज मिला। वहीं, 60 छात्रों को 12 लाख और अन्य 2000 से अधिक छात्रों को 6.4 लाख से अधिक सालाना पैकेज के ऑफर मिले हैं।