युवाओं के लिए खुशखबरी, स्वास्थ्य विभाग में 5 हजार पदों पर होगी भर्ती, कुछ खाली पदों पर होगी सीधी भर्ती

रायपुर। हेल्‍थ डिपार्टमेंट में जॉब का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। स्वास्थ्य विभाग जल्द प्रदेश में 5 हजार पदों पर हेल्‍थ डिपार्टमेंट में भर्ती की जाएगी। यह भर्ती पीएससी और व्‍यापमं के माध्‍यम से निकाली जाएगी। इतना ही नहीं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग कुछ पदों पर सीधी भर्ती भी करेगा। इसे लेकर जल्‍द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। बता दें कि कुछ जिलों में भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। जहां भर्ती प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है।

सबसे अधिक पद डॉक्टरों के
हेल्थ डिपार्टमेंट में सबसे अधिक भर्ती डॉक्टरों के पद के लिए निकली है। जिनमें डॉक्टरों के 800 पद शामिल है। वहीं 150 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद भी शामिल है। इनके अलवा मेडिकल आफिसर, पैरा मेडिकल नर्सिग स्टाफ, कम्प्यूटर ऑपरेटर फार्मासिस्ट, एचआर आदि में पद रहेंगे।

Exit mobile version