छत्तीसगढ़ के अग्निवीरों के लिए खुशखबरी…पुलिस आरक्षक, जेल प्रहरी, के पदों पर होंगी नियुक्ति

रायपुर। सीएम साय दिल्ली दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। सबसे बड़ी बात उन्होंने छत्तीसगढ़ के अग्निवीरों के लिए कहीं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के अग्निवीरों को बताते हुए हर्ष है सरकार अग्निवीरों को पुलिस आरक्षक, जेल प्रहरी, इत्यादि के पदों पर समावेशित करने की सुविधा देगी। विशेष आरक्षण के लिए शीघ्र निर्देश दिए जाएंगे।

बता दे किशनिवार को नीति आयोग की बैठक में सीएम शामिल होंगे। बैठक में शामिल होने को लेकर सीएम ने कहा कि नीति आयोग की बैठक के लिए दिल्ली जा रहे हैं। बैठक में विकसित छत्तीसगढ़ को लेकर चर्चा होगी। सरकार के सामने सभी जानकारी रखेंगे।

Exit mobile version