Chhattisgarh में अधिकारी और कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में इतने प्रतिशत की वृद्धि, जानिए अब कितना मिलेगा…

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ सरकार ने अधिकारी और कर्मचारियों की मांगों को मान लिया है। सरकार ने महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की वृद्धि की है। वृद्धि उपरांत महंगाई भत्ते की दर 17 प्रतिशत हो गई है।

(Chhattisgarh) बढ़े हुए महंगाई भत्ते की राशि का 1 जुलाई से नगद भुगतान किया जा रहा है। महंगाई भत्ते की गणना मूल वेतन के आधार पर की जाएगी। इसमें विशेष वेतन व्यक्तिगत शामिल नहीं होगा।

Delhi: कृषि कानून बिल के विरोध में अकाली दल का प्रदर्शन, सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर समेत 11 नेता पुलिस हिरासत में….हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर लगा लंबा जाम

(Chhattisgarh) ये आदेश यूजीसी, एआईसीटीई तथा कार्यभारित तथा आकस्मिकता से वेतन पाने वाले कर्मचारियों पर लागू होगी।

गौरतलब है कि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17 परसेंट से बढ़ाकर 28 परसेंट कर दिया था। प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेशनरों का महंगाई भत्ता नही बढ़ा था। 1 जनवरी 2019 से उन्हें सिर्फ 12 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिल रहा था. यदि 28 प्रतिशत के हिसाब से जोड़ा जाए तो अधिकारी और कर्मचारियों को हजारों की हानि उठानी पड़ रही थी. छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारी 16 प्रतिशत तक पीछे थे। इसी को देखते हुए अधिकारी और कर्मचारियों ने महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग लगातार कर रहे थे.

Exit mobile version