नितिन@रायगढ़। “टीटलागढ़ एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक परिवार के लिए यात्रा उस समय तनाव में बदल गई, जब उन्हें पता चला कि उनकी कीमती संपत्ति पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है।
बताया जा रहा है कि सफर के दौरान परिवार थकावट के चलते सो गया था। इसी बीच उनका बैग चोरी हो गया, जिसमें करीब 6 लाख रुपये मूल्य का सोना रखा हुआ था।
परिवार के जागने के बाद जब बैग गायब पाया गया, तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना ट्रेन के गार्ड को दी। इसके बाद 139 हेल्पलाइन पर कॉल करके मामले की जानकारी दी गई। ट्रेन रायगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर परिवार ने GRPF को सूचना दी।
सूचना मिलते ही RPF और GRPF की संयुक्त टीम हरकत में आई और पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया। ट्रेन में सघन तलाशी अभियान चलाया गया और आखिरकार टीम ने 5 संदिग्धों को पकड़ लिया। फिर गिरफ्तार संदिग्धों के पास से चोरी किया गया सोना बरामद कर लिया गया।
फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं यह कोई संगठित गिरोह का काम तो नहीं है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी है और कीमती सामान पर नजर रखने की अपील की है।”