नई दिल्ली। (Gold-Silver Price) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में गिरावट और रुपये की मजबूती के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोना 36 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 45,888 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। पिछले कारोबार में सोना 45,924 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
हालांकि चांदी 73 रुपये की तेजी के साथ 61,911 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 61,838 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (तपन पटेल के मुताबिक, “कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी मार्केट) में सोने की कीमतों में गिरावट और रुपये की मजबूती के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट के सोने की कीमतों में 36 रुपये की गिरावट आई।”
Chhattisgarh: विश्वस्तरीय बैडमिंटन अकादमी का शुभारंभ, सीएम वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से हुए शामिल
(Gold-Silver Price) मंगलवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे की तेजी के साथ 73.61 पर खुला।
(Gold-Silver Price) अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,788 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 23.68 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी.