Gold-Silver Price: धीमी उछाल से फिर चमका सोना, जानिए आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

नई दिल्ली। (Gold-Silver Price) रुपये की कमजोरी से राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 14 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 45,080 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 45,066 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

चांदी पिछले कारोबार में 58,792 रुपये प्रति किलोग्राम से 98 रुपये बढ़कर 58,890 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

(Gold-Silver Price) सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 34 पैसे की गिरावट के साथ 73.82 पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,753 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 22.47 डॉलर प्रति औंस पर रही।

(Gold-Silver Price) एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के अनुसार, “सोमवार को कॉमेक्स में हाजिर सोने की कीमतों में मामूली गिरावट के साथ 1,753 प्रति डॉलर पर सोने की कीमत कमजोर रही। सोने की कीमतों में मजबूत डॉलर के दबाव में कारोबार हुआ।”

Exit mobile version