सोने की कीमत में आज लगातार तीसरे दिन कमी आई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 50 रुपए टूटकर चार सप्ताह (1 माह) के निचले स्तर 77,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता सोना 77,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, दो दिनों की लगातार गिरावट के बाद चांदी की कीमतों में तेजी लौटी और यह 1,200 रुपये बढ़कर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि पिछली बार यह 91,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।