देहरादून। (Glacier Burst) उत्तराखंड के चमोली चमोली जिले के रेणी गांव के पास ग्लेशियर टूटा है। ग्लेशियर टूटने से ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट तबाह हो गया। आपदा प्रबंधन और प्रशासन बचाव कार्य में जुटा है। बताया जा रहा है कि 150 से ज्यादा लोग लापता हैं।
(Glacier Burst)पीएमओ ने बताया है कि पीएम मोदी ने उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर के टूटने से हुए दुखद हिमस्खलन की वजह जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF से 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये देने का निर्णय लिया है।
(Glacier Burst)जायजा लेने के बाद देहरादून लौटे उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी मदद कर रही है। पीएम मोदी और गृह मंत्री ने फोन पर तत्काल बात की और हरसंभव मदद की बात कही। एसडीआरएफ और मेडिकल टीम तैनात है। स्थानीय लोग आज अवकाश पर थे। इसके साथ उत्तराखंड के सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपयों का मुआवजा देने का ऐलान भी किया। उन्होंने बताया कि यूपी, बिहार, गुजरात सरकार ने भी मदद की पेशकश की है।