शादी से इनकार पर गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड के तुड़वाए हाथ-पैर, 13 फ्रैक्चर

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के शादी से इनकार करने पर उसे अपने रिश्तेदारों से इतनी बेरहमी से पिटवाया कि उसके हाथ-पैर टूट गए और शरीर में 13 फ्रैक्चर आ गए। युवक 17 दिन से अस्पताल में भर्ती है और चलने-फिरने की हालत में नहीं है।

प्यार, लिव-इन, फिर हमले की साजिश

पीड़ित गुलशन बजरंगी की शादी 2015 में हुई थी और उसके 3 बच्चे हैं। वह जवाहर कॉलोनी में मोबाइल दुकान चलाता है। 2019 में उसकी दुकान पर मोबाइल रिपेयर करवाने आई एक महिला से उसकी दोस्ती हुई, जो बाद में प्रेम संबंधों में बदल गई।

महिला ने अपने पति से तलाक का केस डाल रखा है और एक 10 साल की बेटी की मां है। दोनों कुछ समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे। जब महिला ने शादी का दबाव डाला, गुलशन ने इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और महिला ने उसे उधारी के पैसों का बहाना बनाकर 29 मार्च को अपने घर बुलाया।
गुलशन के अनुसार, महिला के पिता और अन्य रिश्तेदारों ने पहले घर में मारा। फिर महिला का भाई अमित उसे फोन कर पैसे लौटाने का बहाना बनाकर बुलाया और रास्ते में ही उस पर डंडों, सरियों और चाकू से हमला किया गया।
उसे सड़क पर अधमरा छोड़ दिया गया। इतनी गंभीर हालत थी कि वह किसी को कॉल भी नहीं कर पाया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे बादशाह खान सिविल अस्पताल ले जाया गया और बाद में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उसे ठीक होने में कई महीने लग सकते हैं।
NIT-2 थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर महिला के भाई अमित, पिता मनीष हन्नी, रिश्तेदार कमल उर्फ मन्नू बग्गी और अन्य 3 के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Exit mobile version