मिट्टी तेल डालकर युवती ने खुद को किया आग के हवाले, मौत, पुलिस जांच में जुटी

दुर्ग। जिले में एक युवती के खुदकुशी का मामला सामने आया है। नंदनी थाना अंतर्गत गोढ़ी गांव की 19 साल की युवती ने खुद पर मिट्टी तेल डालकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपेल के अस्पताल भेज दिया है। वहीं नंदिनी पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक मृतिका की पहचान विद्या श्रीवास के रूप में हुई है। विद्या के पिता खेती किसानी और मजदूरी का काम करते हैं। शनिवार को विद्या की मां और छोटी बहन के साथ किसी काम से बाहर गई थी। पिता भी घर पर नहीं थे। इस दौरान युवती घर पर अकेली थी।

इसी का फायदा उठाकर घर में रखे मिट्टी तेल को उठाकर अपने ऊपर डाल ली। और खुद को आग के हवाले कर दिया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भागे हुए आए। घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो देखा कि युवती जली अवस्था में पड़ी हुई थी। फिर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Exit mobile version