बेमेतरा में महतारी वंदन योजना की सौगात, महिलाओं के खाते में 25 करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर

बेमेतरा। जिले में महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों के खाते में रविवार तो 25 करोड़ 48 लाख की राशि ट्रांसफर की गई. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में ऐलान किया था. अब सरकार बनने पर भाजपा ने अपने किए वादे को पूरा किया है. इस दौरान छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल ने योजना के तहत महिलाओं का सम्मान किया और साथ ही उन्हें गिफ्ट भी दिया. इस दौरान जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा, एसपी रामकृष्ण साहू सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.

बेमेतरा जिले में पहले चरण में 2 लाख 54 हजार 800 पात्र आवेदकों को 25 करोड़ 48 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे प्रदेश के खाद्य मंत्री एवं जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक दयाल दास बघेल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता से किए गए वादे पूरा किया जा रहा है आज वादे के मुताबिक महतारी वंदन योजना के अंतर्गत हितग्राही महिलाओं के खाते में 1000 रु डाला गया है वही आने वाले दिनों में कृषक साथियों को उनके धान के पूर्व वर्षों के अंतर की राशि दी जाएगी यही नरेंद्र मोदी की गारंटी है।

Exit mobile version