Puri के जगन्नाथ मंदिर में भी होगी घी की जांच, कलेक्टर ने दिया आदेश

पुरी: विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद के मिलावट का मामला अभी शांत नहीं हुआ है।  वहीं ओडिशा के पुरी में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर को लेकर भी अब बड़ा अपडेट सामने आया है। तिरुपति बालाजी मंदिर की घटना के बाद अब श्री जगन्नाथ मंदिर में भी कोई कोताही नहीं बरतने की तैयारी चल रही है। ऐसे में जिलाधिकारी ने अब श्री जगन्नाथ मंदिर में भी प्रयोग किए जाने वाले घी की जांच करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि तिरुपति मामले के बाद पुरी का प्रशासन चौकन्ना हो गया है।

राजस्थान के मंदिरों में प्रसाद की जांच

इससे पहले तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट के बीच ही राजस्थान सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया था। हाल ही में राजस्थान सरकार ने राज्य के बड़े मंदिरों के प्रसाद की जांच करने के आदेश दिए। इस आदेश के तहत राजस्थान में बड़े मंदिरों के प्रसाद की जांच की जानी है। भजनलाल सरकार ने मंदिरों के प्रसाद की जांच के आदेश दिए। सरकार के आदेशानुसार 23 से 26 सितंबर के बीच ये जांच पूरी की जानी है। बता दें कि 14 मंदिरों के पास सर्टिफिकेट है। आदेश के बाद अब बड़े मंदिरों के प्रसाद की जांच का अभियान शुरू किया गया है।

Exit mobile version