GGU में छात्र की संदिग्ध मौत पर बवाल: NSUI का उग्र प्रदर्शन, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) में छात्र अर्सलान अंसारी की संदिग्ध मौत को लेकर सोमवार दोपहर NSUI कार्यकर्ताओं और कांग्रेस से जुड़े छात्रों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। छात्रों ने “न्याय दो, जवाब दो” जैसे नारे लगाते हुए गेट पर चढ़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस और छात्रों के बीच धक्का-मुक्की और हल्की झड़प की स्थिति बन गई।

प्रदर्शन से पहले ही प्रशासन ने मुख्य द्वार पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस बल तैनात कर दिया था, लेकिन प्रदर्शनकारियों की बढ़ती संख्या ने स्थिति को और गर्मा दिया। NSUI नेताओं ने कहा कि अर्सलान की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने न तो स्पष्ट जानकारी दी और न ही पारदर्शिता के साथ जांच कराई। मामले में पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे दुर्घटना बताया है तथा घटना स्थल को डेंजरस प्लेस के रूप में चिन्हित किया है। अर्सलान का शव पहले विश्वविद्यालय के तालाब से बरामद किया गया था।

इस घटना ने छात्रों में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र-विरोधी रवैया अपना रहा है और पूरे मामले में गंभीर लापरवाही बरती गई है।
SSP रजनेश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लापरवाही के संकेत मिले हैं। हॉस्टल प्रबंधन से लेकर घटना स्थल तक जिम्मेदारों की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।

उधर, GGU प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और छात्र नेताओं से बातचीत भी जारी है। वहीं, NSUI ने स्पष्ट किया है कि जब तक अर्सलान अंसारी की मौत की वास्तविक वजह सामने नहीं आ जाती और जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Exit mobile version