बिलासपुर। बिलासपुर की गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नमाज विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एनएसएस शिविर में नमाज पढ़ाए जाने के मामले में पूर्व कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर दिलीप झा की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को छात्र सड़क पर उतर आए। NSS से जुड़े छात्रों ने यूनिवर्सिटी परिसर में प्रदर्शन कर प्रशासनिक भवन का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की।
छात्रों ने कहा कि शिविर में सभी धर्मों का सम्मान किया गया और ‘सर्वधर्म समभाव’ की भावना से कार्यक्रम हुए। उनका आरोप है कि प्रोफेसर झा और एनएसएस की छवि को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। वहीं, ABVP ने इस विरोध प्रदर्शन को यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा प्रायोजित बताया। ABVP नेता आराध्य तिवारी ने कुलपति पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रबंधन छात्रों को भड़का रहा है और आंदोलन को बढ़ावा दे रहा है।
पुलिस ने इस मामले में प्रो. दिलीप झा समेत 8 लोगों को नोटिस जारी किया है। अन्य शिक्षकों और एक छात्र नेता को 3 मई तक बयान देने का समय दिया गया है। अब शनिवार को इन सभी के बयान दर्ज किए जाएंगे, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि 26 मार्च से 1 अप्रैल तक शिवतराई, कोटा में आयोजित एनएसएस शिविर शांतिपूर्ण रहा और इसमें किसी धर्म विशेष को बढ़ावा नहीं दिया गया। प्रदर्शन के चलते यूनिवर्सिटी में तनाव का माहौल बना हुआ है।