परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। (Gariyaband) जिले के फिंगेश्वर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथियों का दल फूलझर,चरौदा के आसपास विचरण कर रहे थे।
(Gariyaband) हाथियों के उत्पात से ग्रामीण एवं वन अमला परेशान हो गए थे। किसानों की खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे थे और साथ ही क्षेत्र के ग्रामीणों में भी भय का वातावरण बना रहता था।
Big Breaking: आदमखोर तेंदुए का आतंक, सहेलियों के साथ लकड़ी लेने जंगल गई किशोरी पर तेंदुए ने किया हमला, ग्रामीणों की शोर सुनकर भागा, बालिका की मौत
(Gariyaband) आज चार दंतैल हाथी महासमुंद के रेलवे पटरी को पार करते हुए वहां के वन क्षेत्र में पहुंच गए हैं। जिससे फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्रामीण व वन अमला ने राहत की सांस ली है।