रवि तिवारी@गरियाबंद। (Gariyaband) छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के चिंगरापगार पर्यटन स्थल पर 30 दिसंबर को हुई धमतरी जिले की एक महिला की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है।
SONY एंटरटेनमेंट टेलीविजन के पुण्यश्लोक अहिल्याबाई के साथ देखिए भारतीय इतिहास का एक प्रेरणादायक अध्याय, शुरू हो रहा है आज रात से..
(Gariyaband) पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि 30 दिसंबर को ममता साहू की मौत के मामले में आरोपी पुरुषोत्तम साहू, उसकी पत्नी धनेश्वरी साहू और लक्ष्मण साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
(Gariyaband) उन्होंने बताया कि प्रेम संबंध को लेकर धमतरी के बेलौदी निवासी ममता आरोपी पुरूषोत्तम को ब्लैकमेल कर रही थी। इससे परेशान होकर उसने अपनी पत्नी और साले के साथ मिलकर महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी और शव पर सैनिटाइज छिड़ककर आग से जलाने की कोशिश की।
घटना की जानकारी मिलने पर जांच पड़ताल के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।