Gariyaband: सर्व आदिवासी समाज ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
Khabar36 Media
Gariyaband
परमेश्वरराजपूत@गरियाबंद। (Gariyaband) सर्व आदिवासी समाज जिला गरियाबंद इकाई के द्वारा आदिवासियों पर हो रहे अन्याय अत्याचार को बंद करने व संवैधानिक अधिकार को मान्यता देने व त्वरित निदान के लिए नौ सूत्रीय मांग एवं स्थानीय मुद्दों को लेकर रैली के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।
(Gariyaband)जिसमें स्थानीय मुद्दे उदंती टाइगर रिजर्व के नाम पर आदिवासियों का स्थापन बंद करने,पैरी घुमर डायवर्सन को जल्द पूरा करने,व बारिश कम होने से टिकरा जमीन का फसल न होने और (Gariyaband)अत्यधिक बारिश से कई किसानों का फसल नुकसान का मुआवजा दीवाली से पहले भुगतान करने हेतु राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, व कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।