Gariyaband: नक्सलियों ने धुर्वागुड़ी मुड़गेलटप्पा के पास नेशनल हाईवे मार्ग पर पेड़ गिराकर किया विरोध प्रदर्शन, 20 मई को जिला बंद का आह्वान

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद. जिला गरियाबंद के मैनपुर क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। नक्सलियों द्वारा रोड पर पेड़ गिराकर व बैनर पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है। घटना नेशनल हाईवे 130 का है। जहां रायपुर से देवभोग मार्ग पर नक्सलियों द्वारा मैंनपुर से 50 किलोमीटर दूरी धुर्वागुड़ी व बूगेलटप्पा के पास पेड़ गिराकर बड़े पैमाने पर बैनर पोस्टर लगा दिया गया है और दूसरी घटना उदंती नदी के मोड़ पर बड़े-बड़े पेड़ गिरा कर भारी मात्रा में बैनर पोस्टर लगाया गया है। वहीं तीसरी जगह राजा पड़ाव के पास नक्सलियों द्वारा पेड़ गिराकर बैनर पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है।

नेशनल हाईवे 130 प्रमुख मार्ग रायपुर से देवभोग जाने वाली मार्ग पर की यह बड़ी घटना है। इस तरह देवभोग से रायपुर व रायपुर से देवभोग आ जा रहे गाड़ियों की की लाइन लग गई। इधर रायपुर से जा रहे वाहनों की लंबी कतार बन गई है। आप देख सकते हैं तस्वीरों में इस तरह से नक्सलियों ने पेड़ गिरा कर बैनर पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है।

Exit mobile version