परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। जिला गरियाबंद के जनपद पंचायत छुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेड़कीडबरी के आश्रित ग्राम सुरंग पानी निवासी बिसाहू राम यादव एक पैर से दिव्यांग है जो अपने काम से कहीं आना जाना चाहते हैं तो लाठी के सहारे ही आते जाते हैं जो क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल हेतु आवेदन भी किया लेकिन उन्हें ट्राईसाईकिल नहीं मिल पाया, नहीं उन्हें अभी तक पीएम आवास का लाभ मिल पाया।
प्रशासनिक तौर पर दिव्यांगों को इन चीजों में पहले प्राथमिकता की बात तो आती है पर यह धरातल पर वास्तविक दिखाई नहीं देता उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि यदि उन्हें छुरा जनपद पंचायत या गरियाबंद कलेक्टर से मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल उपलब्ध करा दिया जाए तो अपने काम से कहीं भी आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। साथ ही प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिल जाए तो रहने का ठिकाना सही हो पाएगा।