Gariyaband: अवैध उत्खनन के मामले में आठ वाहन जप्त, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई, ट्रैक्टर-ट्राली और एक मेटाडोर जब्त
Khabar36 Media
Kanker
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में रेत के अवैध उत्खनन के मामले में पुलिस और खनिज विभाग ने आज संयुक्त कार्रवाई करते हुए आठ वाहन जप्त कर लिए हैं।
फिंगेश्वर थाना प्रभारी राजेश जगत ने बताया कि जिले में रेत एवं फर्शी पत्थरों की अवैध उत्खनन एवं परिवहन कार्य में संलग्न सात ट्रैक्टर-ट्राली और एक मेटाडोर को पुलिस ने पकड़ा है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टरों द्वारा ग्राम खुटेरी स्थित सरगी नाला से अवैध रूप से रेत परिवहन की जा रही थी, जबकि पुरैना मोड़ के पास अवैध रूप से पत्थर परिवहन एक मेटाडोर द्वारा किया जा रहा था। खनिज के अवैध उत्खनन के मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है।