Gariyaband: अवैध जुआ सट्टा के खिलाफ फिंगेश्वर पुलिस की एक और कार्यवाही, जुआ खेलते हुए7 लोगों को किया जब्त
Khabar36 Media
Gariyaband
परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। (Gariyaband) थाना फिंगेश्वर को एक जुआ पकडऩे में एक और सफलता मिली हैं। जिसमें मुखबिर सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत द्वारा अपने स्टाफ के साथ रेड कार्यवाही की। (Gariyaband) ग्राम भसेरा के गुढ़ी चौक के पास 7 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा गया। तथा ताश पत्ती के साथ 10,460 रुपए को जप्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।