रवि तिवारी@गरियाबंद। (Gariyaband) आज पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन के आधार पर फिंगेश्वर थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर के द्वारा ग्राम सिरीखुर्द में पुलिस सखी एवं ग्राम रक्षा समिति का गठन किया गया।
(Gariyaband) जिससे पुलिस और जनता के मध्य परस्पर सामंजस्य स्थापित कर अपराध को नियंत्रण किया जा सके।(Gariyaband) जनता को बढ़ती हुई महिला संबंधित अपराध एवं सायबर अपराध को देखते हुये बलात्कार , अपहरण , छेडछाड एवं सायबर , चिटफण्ड अपराध के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। ग्राम की समस्या पुछकर निवारण किया गया ।
Chhattisgarh: नारायणपुर में गरजे सीएम, बोले- मोदी सरकार का कृषि कानून को गलत मानने से इंकार
मीटिंग में पुलिस के द्वारा गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं पुलिस का सहयोग करने पुलिस सखी तथा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को निर्देशित किया गया । जिससे अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण किया जा सके ।
मीटिंग में थाना फिंगेश्वर पुलिस स्टाफ , ग्राम सरपंच टीकेश विजय कंड्रा , हेमलाल साहू , सोहन लाल साहू , पुलिस सखी लीला साहू , पुजा वर्मा , ज्योति शर्मा व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।