Gariyaband: टूरिस्ट पुलिस सेवा की शुरुआत, एसपी पारुल माथुर एवं विभागीय कर्मचारियों की उपस्थिति में संपन्न
Khabar36 Media
परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद।(Gariyaband) गरियाबंद जिले में टूरिस्ट पुलिस सेवा की शुरुआत हुई। जतमई प्रांगण में गरियाबंद एसपी पारुल माथुर एवं विभागीय कर्मचारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इसे शुरू करने का उद्देश्य सैलानियों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के साथ आनेवाले महिलाओं की सुरक्षा के उद्देश्य से किया गया है। (Gariyaband) किसी प्रकार की अनहोनी घटना न हो समय रहते उन्हें रोका जा सके। इस अवसर पर टूरिस्ट पुलिसों को टार्च,रस्सी, व कपड़े के साथ और अन्य सामग्री भी प्रदान किया गया।