जूस में निकला कचरा, तो पति ने पत्नी की हत्या, आरोपी समेत रिश्तेदार गिरफ्तार, डॉक्टर से बॉथरूम में गिरना बताया, 7 डॉक्टरों की टीम ने किया पंचनामा

बिलासपुर. जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक युवक ने जूस में कचरा मिलने पर अपनी पत्नी का गला दबा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना सरकंडा थाने इलाके की है. पुलिस ने इस मामले में युवक के साथ उसकी बहन,जीजा और नाबालिग भांजी को भी साजिश रचकर साक्ष्य छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक चांडीडीह निवासीभूपेश ओझा शनिवार की दोपहर अपने घर पर था. इसी दौरान उसकी पत्नी प्रीति उसके लिए जूस लेकर आई. जिसमें कचरा था. इससे भूपेश को गुस्सा आया और उसका पत्नी के साथ विवाद हुआ. इस बीच भूपेश ने अपनी पत्नी से हाथापाई कर रस्सी से उसका गला घोंट दिया. जिसके बाद में वह अपनी बहन कीर्ति मिश्रा, जीजा मनु मिश्रा और नाबालिग भांजी के साथ उसे इलाज कराने अपोलो लेकर आ गया. आरोपी ने महिला डॉक्टरों को बताया कि उसकी पत्नी बाथरुम में गिर गई है.

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

आरोपी की कहानी पर डॉक्टरों को यकीन नहीं था.क्योंकि प्रीति के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं थे. फिर भी जांच के बाद प्रीति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उन्होंने प्रीति के गले में निशान देखें. मामला संदिग्ध जानकर सरकंडा पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने संदेह के आधार पर प्रीति का शॉर्ट पोस्टमार्टम कराया. जिसके बाद खुलासा हुआ कि प्रीति की मौत गला दबाने से हुई है.

पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट

हत्या का मामला सामने आने के बाद ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पंचनामा और 7 डॉक्टरों की टीम ने पीएम किया. जिसकी वीडियोग्रॉफी भी कराई गई. पुलिस ने इस मामले में भूपेश के साथ उसकी बहन,जीजा और नाबालिग भांजी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने साजिश रचकर साक्ष्य छिपाने की धाराएं जोड़कर उन्हें गिरफ्तार किया है.

Exit mobile version