बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जीआरपी (Government Railway Police) और आरपीएफ (Railway Protection Force) की संयुक्त कार्रवाई में गांजा तस्करी कर रहे दो युवकों को ट्रेन में पकड़ा गया।
आरोपियों के पास से कुल 8 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत लगभग 1 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई 25 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा और उप पुलिस अधीक्षक रेल बिलासपुर तोबियस खाखा के निर्देश पर चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत की गई।
जीआरपी बिलासपुर और आरपीएफ उसलापुर की टीम ने ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विकास मिश्रा (28 वर्ष, निवासी प्रयागराज, उत्तर प्रदेश) और सौरभ सेन (23 वर्ष, निवासी कौशांबी, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। दोनों के पास से 4-4 किलोग्राम गांजा, कुल 8 किलो गांजा बरामद किया गया।
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत अपराध क्रमांक 61/2025 दर्ज किया गया। 26 जुलाई को उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से 8 अगस्त 2025 तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में जीआरपी थाना प्रभारी डी.एन. श्रीवास्तव, आरपीएफ निरीक्षक बी.आर. सिंह व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अब तस्करी नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।