गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की इंटरव्यू में मदद, सरकार ने डीएसपी को किया बर्खास्त

चंडीगढ़। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू में मदद के आरोप में पंजाब सरकार ने पुलिस उपाधीक्षक (DSP) रैंक के अधिकारी को बर्खास्त कर दिया है. पंजाब के गृह विभाग के सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह ने बर्खास्तगी के आदेश भी जारी कर दिए हैं.

इस मामले में पंजाब सरकार ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए DSP गुरशेर सिंह संधू को बर्खास्त कर दिया है. बता दें कि मार्च 2023 में एक निजी चैनल ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के 2 इंटरव्यू प्रसारित किए थे. पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने इस मामले में SIT का गठन किया था.

बर्खास्तगी आदेश के मुताबिक SIT ने निष्कर्ष निकाला है कि पंजाब पुलिस सेवा (PPS) के अधिकारी संधू ने लॉरेंस के हिरासत में रहते पर एक TV चैनल को वीडियो रिकॉर्डिंग करने में मदद की थी. पंजाब पुलिस के विशेष जांच दल ने इस केस में पिछले साल जुलाई में हाई कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि अपराध और अपराधियों का महिमामंडन करने वाला यह इंटरव्यू उस समय लिया गया, जब गैंगस्टर दो साल पहले मोहाली के खरड़ में पंजाब पुलिस की हिरासत में था.

Exit mobile version