जेल में कैदियों का गणेश-उत्सव, रायपुर में 70 लाख का सोने का मुकुट पहनेंगे बप्पा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर इस बार गणेश उत्सव की भव्यता का गवाह बन रही है। शहरभर में पंडाल सज चुके हैं और गणपति बप्पा का आगमन हो चुका है। इस बार खास आकर्षण एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक से तैयार की गई प्रतिमा है, जिसमें बप्पा की मूर्ति पलकें झपकाते हुए नजर आएगी।

इधर, रायपुर सेंट्रल जेल में भी कैदियों ने अनूठे अंदाज में गणेश उत्सव मनाया। जेल परिसर में भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की गई, जिसे बंदियों ने खुद अपने हाथों से बनाया। मिट्टी से तैयार की गई इस प्रतिमा को देखने हर कोई उनकी कला का कायल हो गया। खास बात यह रही कि आजीवन कारावास की सजा काट रहे छह बंदियों ने मुख्य प्रतिमा तैयार की, जबकि अन्य कैदियों ने मिलकर करीब 250 छोटी मूर्तियां बनाईं। सभी मूर्तियां बिक चुकी हैं, जिससे बंदियों की कला को पहचान और सराहना मिली है।

वहीं रायपुर के गोलबाजार में श्री बजरंग नवयुवक मित्र मंडल गणेशोत्सव समिति इस बार भी बप्पा को सोने का मुकुट पहनाएगी। करीब 750 ग्राम के इस मुकुट की बाजार कीमत 70 लाख से अधिक है। 2018 से चली आ रही इस परंपरा में पिछले साल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बप्पा को नौ रत्नों से जड़ा मुकुट पहनाया था।

इस साल समिति का आयोजन 116वां वर्ष मना रहा है। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल, सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। रायपुर के पंडालों में इस बार आस्था के साथ नवाचार का संगम देखने को मिल रहा है।

Exit mobile version